पुजारी हत्याकांड: 50 लाख के मुआवजे की मांग, अब तक नहीं हुआ दाह संस्कार

Updated : Oct 10, 2020 16:06
|
Editorji News Desk

राजस्थान के करौली में जलाकर मार दिए गए पुजारी के परिवार वालों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है. पुजारी बाबूलाल के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. पुजारी के रिश्तेदार के मुताबिक वे 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी चाहते हैं. इसके साथ ही उनकी मांग है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और आरोपियों का समर्थन करने वाले पटवारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो.
               वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस पर अंतिम संस्कार के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है. इस बीच, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने करौली में पुजारी की हत्या मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत से बात की है. और सीएम ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया है.

राजस्थानपुजारी हत्याकांडकरौली

Recommended For You