आलोचकों को ट्विटर पर ब्लॉक नहीं कर सकते ट्रंप: कोर्ट

Updated : Jul 10, 2019 11:25
|
Editorji News Desk
अमेरिका के एक संघीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका दिया है. अदालत ने कहा है कि ट्रंप अपने आलोचकों को ट्विटर पर कानूनी तौर ब्लॉक नहीं कर सकते. इसके साथ ही संघीय अदालत ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. संघीय अदालत में तीन जजों की समिति ने इस फैसले पर मुहर लगाई. अदालत ने कहा कि आलोचकों को ब्लॉक करके ट्रंप उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं. अदालत ने राष्ट्रपति की अभिव्यक्ति की आजादी के सवाल को नजरअंदाज किया.
ट्वीटराष्ट्रपतिडोनाल्डट्रंपडोनाल्‍डट्रंपअमेरिकाट्विटरअदालत

Recommended For You