बजट सत्र से पहले अपने अभिभाषण के जरिए राष्ट्रपति ने संसद को संबोधित किया. संबोधन के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि कृषि क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. कोविंद बोले की सरकार ने स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया और फसल पर लागत से डेढ़े गुना कीमत भी दी. राष्ट्रपति बोले कि MSP पर सरकार रिकॉर्ड मात्रा में खरीदी भी कर रही है और इसके लिए खरीद केंद्र भी बढ़ाए जा रहे हैं.