कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ सरकार लगातार संपर्क में है. इसके लिए कई मंत्री अपने अपने स्तर पर किसानों को समझाने में जुटे हैं. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत तमाम मंत्री मोर्चे पर तैनात हैं. आने वाले हफ्ते में राजनाथ सिंह भी किसान संगठनों के साथ प्रत्यक्ष रूप में वार्ता कर सकते हैं. हाल ही में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राजनाथ सिंह से किसानों पर चर्चा की. गौरतलब है कि पीएम खुद सार्वजनिक मंचों से नए कृषि कानूनों को लेकर कह चुके हैं कि किसानों को इससे फायदा होगा.