पूर्व दिग्गज विकेटकीपर किरण मोरे ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की. मोरे ने कहा कि अगर पंत इसी अंदाज में खेलते रहे तो वो जल्द ही धोनी के रिकॉर्ड्स तोड़ते नजर आएंगे. मोरे के मुताबिक भारतीय सरजमीं पर पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि उन्होंने पंत को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके ना दिए जाने पर नाराजगी जताई.