चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, अब मिलेगा 12% महंगाई भत्ता
Updated : Feb 19, 2019 23:11
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्माचारियों को बड़ा तोहफा दिया है, मंगलवार को हुई कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलने वाले महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कि 1 जनवरी 2019 से लागू होगा । उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश के खजाने पर 9168.12 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. इसके साथ ही कैबिनेट ने तीन तलाक बिल, कंपनी लॉ अमेंडमेंट और बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम बिल से जुड़े अध्यादेश को मंजूरी दी है।
Recommended For You