बराक ओबामा को पसंद आया इंडी सिंगर प्रतीक कुहाड़ का 'कोल्ड मेस'

Updated : Dec 31, 2019 15:35
|
Editorji News Desk

इंडी सिंगर प्रतीक कुहाड़ आजकल सातवें आसमान पर हैं, और हो भी क्यों न. आखिर अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट बराक ओबामा को उनका गाना जो पसंद आया है. हर साल की तरह बराक ओबामा ने साल 2019 की अपनी फेवरेट प्लेलिस्ट लोगों के साथ शेयर की.  बराक  की इस लिस्ट में प्रतीक का सुपरहिट सॉन्ग 'कोल्ड मेस' भी शामिल है. बराक की लिस्ट में अपने गाने को पाकर प्रतीक फूले नहीं समाए। प्रतीक ने ट्विटर पर लिखा 'मुझे नहीं पता की बराक तक मेरा ये सॉन्ग कैसे पंहुचा है, पर शायद ही मैं आज सो पाऊं। व्हाट ऐन ऑनर'. बता दें, प्रतीक 'बार बार देखो' और 'कारवां'  जैसी फिल्मों में गाना गा चुके हैं. 

Recommended For You