पंजाब विधानसभा चुनाव(Punjab Election) से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(Prashant Kishor) ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है. उन्होंने सीएम अमरिंदर(Amarinder SIngh) के ‘प्रधान सलाहकार’ के पद से इस्तीफा दे दिया है. . प्रशांत किशोर इसी साल इस पद पर नियुक्त हुए थे.
प्रशांत ने सीधे पंजाब के CM अमरिंदर सिंह से कहा है कि सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी अवकाश लेने के अपने निर्णय के मद्देनजर मैं आपके ‘प्रधान सलाहकार’ के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की कृपा करें.
उधर सियासी गलियारों में चर्चा है कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने संबंधी प्रस्ताव पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ मंथन किया था. अधिकांश कांग्रेस नेताओं का मानना है कि वे पार्टी में आते हैं तो अच्छा रहेगा. समझा जा रहा है कि प्रशांत ने इसी वजह से सलाहकार के पद से इस्तीफा दिया है. हालांकि खुद प्रशांत की ओर से कई औपचारिक तौर पर किसी प्लान का ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: Farm Laws: संसद परिसर में हरसिमरत कौर बादल और रवनीत बिट्टू के बीच तीखी बहस, एक-दूसरे पर मढ़ा दोष