नाथूराम गोडसे विवाद में बीजेपी की बड़बोली सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में माफी मांगी है...प्रज्ञा ने कहा कि यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वो माफी चाहती हैं. प्रज्ञा ने कहा कि वे गांधी जी के योगदान का सम्मान करती है...साथ ही साथ प्रज्ञा ने अपने माफीनामे में राहुल पर निशाना भी साधा...हालांकि प्रज्ञा ठाकुर का माफीनाम खत्म भी नहीं हुआ था कि विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे. संसद में डाउन-डाउन गोडसे और गांधी जिंदाबाद के नारे लगे...कांग्रेस समेत तमान विपक्षी दलों ने प्रज्ञा की माफी को नाकाफी बताया. दूसरी तरफ बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए राहुल से माफी की मांग की.