विरोध के बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान पर संसद में दोबारा माफी मांगी

Updated : Nov 29, 2019 17:05
|
Editorji News Desk

शुक्रवार को प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर संसद में माफी मांगी. पहले उन्होंने माफी मांगते हुए सफाई तो दी, लेकिन राहुल गांधी के आतंकी कहने पर कड़ी आपत्ति जताई. ऐसे में विपक्ष के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद साध्वी को फिर से माफी मांगनी पड़ी. सदन में दोबारा माफी मांगते हुए बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 27 नवंबर को एसपीजी अमेंडमेंड बिल-2019 पर चर्चा के दौरान मैंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा. यहां तक कि मैंने अपने बयान में उनका नाम तक नहीं लिया. अगर मेरी वजह से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं दोबारा माफी मांगती हूं.

Recommended For You