बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) के डायरेक्शन में में बन रही फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) काफी वक़्त से सुखियों में हैं. हाल ही में ओम राउत ने जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की लीड स्टारकास्ट जिसमे साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), कृति सेनॉन (Kriti Sanon), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सनी सिंह (Sunny Singh) शामिल है, सबके साथ फोटो शेयर की है.
ये भी देखें - Kangana Ranaut की लाइफ में हो चुकी है स्पेशल वन की एंट्री, शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा
ओम राउत ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग 103 दिन में पूरी करने की जानकारी दी. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा -'ये आदिपुरुष के लिए एक शूट रैप है!!! एक अद्भुत यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर आ गई है. हमारे द्वारा क्रिएट किए गए इस मैजिक को आपके साथ शेयर करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.'
‘आदिपुरुष’ फिल्म कई भाषाओं में बनाई जा रही है. पौराणिक ग्रंथ ‘रामायण’ पर आधारित इस फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में तो सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं कृति सेनन माता सीता का रोल निभा रहीं हैं. फिल्म 11 अगस्त 2022 में रिलीज होगी