मोदी सरकार की भावी योजना वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत देश के 4 राज्यों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना को हरी झंडी मिली. केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को इस योजना पर अपनी मुहर लगाई. इस पायलट प्रोजेक्ट को आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र में शुरु किया गया है. इसका फायदा ये होगा कि अब इन राज्यों का कोई भी राशन कार्डधारक किसी भी राज्य में किसी भी दुकान से अपना राशन खरीद सकता है. देश के बाकी बचे राज्यों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना को जून 2020 तक शुरु करने का प्लान किया गया है.