पोर्नोग्राफी मामले (Pornography case) में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) जेल से रिहा हो गए हैं. लगभग 64 दिन बाद राज कुंद्रा जमानत पर रिहा हुए. सोमवार को कोर्ट ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दी थी. इससे पहले कुंद्रा ने अपनी अर्जी में कहा था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है.
वहीं मुंबई पुलिस ने राज को लेकर खुलासा किया है कि उनको राज के फोन से अश्लील वीडियो मिले. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कुंद्रा को जमानत दिए जाने के एक दिन बाद, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को कहा कि उसे बिजनेसमैन के मोबाइल फोन, हार्डड्राइव डिस्क और लैपटॉप से 119 अश्लील वीडियो मिले. पुलिस का कहना है कि कुंद्रा इन वीडियो को 9 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे.
राज कुद्रा को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. अब दो महीने बाद उन्हें जमानत दी गई है.
ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty ने पति Raj Kundra को जमानत मिलने के बाद किया पोस्ट, कहा - एक बुरे तूफान के बाद...