जम्मू-कश्मीर में ई-लर्निंग के लिए 2जी सेवा पर्याप्त है. केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के सवाल पर लोकसभा में ये दावा किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी के रेड्डी ने कहा कि 2जी इंटरनेट स्पीड से ई-लर्निंग ऐप और ई-लर्निंग वेबसाइट्स को आसानी से चलाया जा सकता है. जम्मू-कश्मीर में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगाए गए बैन का बचाव करते हुए रेड्डी ने ये भी कहा कि पढ़ाई का डेटा डाउनलोड करने के लिए भी 2जी इंटरनेट सेवा काफी है.
राहुल गांधी से पहले फारुक अब्दुल्ला ने भी जम्मू कश्मीर में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा पर बैन का मुद्दा उठाया था, और कहा था कि बिना तेज इंटरनेट के जेके का विकास रुक गया है, ऑनलाइन पढ़ाई के दौर में बच्चों की शिक्षा भी रुक गई है क्योंकि 2जी इंटरनेट स्पीड ऑनलाइन पढ़ाई लिखाई या बिजनेस के लिए काफी नहीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि इंटरनेट की खराब स्पीड की वजह से जम्मू-कश्मीर में शिक्षा बाधित हो रही है.