उम्र छोटी पर मिज़ाज से पूरी धोनी... क्रिकेट की 'परी' है लाजवाब

Updated : Jun 05, 2020 10:38
|
Editorji News Desk

हेलीकॉप्टर शॉट धोनी का ट्रेड मार्क है. मैच हो या नेट प्रैक्टिस धोनी इस शॉट को लगा ही देते हैं. और अब धोनी वाला ही हुनर क्रिकेट की इस नन्हीं परी में भी देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर क्रिकेट की नन्हीं परी का ये वीडियो हिट है. और जब से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर पूनम यादव ने इसे शेयर कर दिया है तब से इसकी पॉपुलरिटी और भी बढ़ गई है. वीडियो में लड़की एक के बाद एक करारे शॉट जड़ रही है और कमाल की बात ये है कि हर शॉट में बल्लेबाज़ी तकनीक और बैलेंस की समझ भी दिख रही है.

MS Dhonicricketक्रिकेटएमएस धोनी

Recommended For You