हेलीकॉप्टर शॉट धोनी का ट्रेड मार्क है. मैच हो या नेट प्रैक्टिस धोनी इस शॉट को लगा ही देते हैं. और अब धोनी वाला ही हुनर क्रिकेट की इस नन्हीं परी में भी देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर क्रिकेट की नन्हीं परी का ये वीडियो हिट है. और जब से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर पूनम यादव ने इसे शेयर कर दिया है तब से इसकी पॉपुलरिटी और भी बढ़ गई है. वीडियो में लड़की एक के बाद एक करारे शॉट जड़ रही है और कमाल की बात ये है कि हर शॉट में बल्लेबाज़ी तकनीक और बैलेंस की समझ भी दिख रही है.