इन दिनों प्याज के दाम आसमान पर हैं. क्या आम और क्या खास प्याज सभी को रुला रहा है. ऐसे में लालू यादव ने भी अपने अंदाज में इस पर चुटकी ली है. लालू ने ट्वीट कर अपने ठेठ देसी अंदाज में लिखा कि मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर..पिअजवा अनार हो गईल बा... यानी मोदी पासवान और नीतीश कुमार कि सरकार में फिर एक बार प्याज अनार हो गया है. लालू के इस ट्वीट को लोग जम कर शेयर कर रहे हैं.