वडोदरा में पुलिस का फरमान, 'संस्कारी' हो नए साल का जश्न

Updated : Dec 28, 2018 16:41
|
Editorji News Desk
गुजरात की वडोदरा पुलिस ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि नए साल के जश्न में महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर पार्टियों में शामिल हुई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक लोग डांस करने के दौरान भी सालीन रहें। रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर और डीजे के इस्तेमाल पर भी पाबंदी होगी। इसके अलावा निजी डांस पार्टी के दौरान भी सीसीटीवी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
महिलाएंडांस पार्टीनोटिफिकेशनलाउडस्पीकरगुजरातजश्नपुलिसवडोदरा

Recommended For You