OnePlus 6 को पीछे छोड़ भारत में ऑनलाइन सेल में नंबर वन स्मार्टफोन बना Poco F1
Updated : Mar 30, 2019 14:10
|
Editorji News Desk
शाओमी का Poco F1 भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. ऑनलाइन सेल के मामले में Poco F1 ने लोकप्रिय फोन One Plus 6 को पीछे छोड़ दिया है. साल 2018 की चौथी तिमाही में OnePlus 6 के मुकाबले शाओमी ने ऑनलाइन Poco F1 की ज्यादा यूनिट बेची हैं. बता दें कि चौथी तिमाही में 15,000 रुपये और इससे ऊपर के सेगमेंट में ऑनलाइन सेल्स में शाओमी के Poco F1 की हिस्सेदारी 22.4 फीसदी रही है.
Recommended For You