ईडी ने गुरुवार को कहा कि पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के आरोपी नीरव मोदी ( Nirav Modi Sister ) की बहन पूर्वी मोदी ने ब्रिटेन के बैंक खाते से 17.25 करोड़ रुपये भारत सरकार को भेजे हैं. पंजाब नेशनल बैंक से कर्ज़ धोखाधड़ी मामले में मदद करने के बदले आपराधिक कार्यवाही से उन्हें छूट देने की इजाजत दी गई थी. अधिकारियों के मुताबिक पूर्वी और उसके पति मैनक मेहता को पीएनबी मामले में माफी दी गई है, जांच एजेंसी ने 4 जनवरी को दी गई उनकी अर्जी के समर्थन में ये कदम उठाया है. इस मामले में ईडी ने बकायदा एक बयान जारी किया है. ईडीके बयान में कहा गया है कि चूंकि पूर्वी मोदी को पूरा और सही खुलासा करने की शर्तों पर माफी की अनुमति दी गई थी, इसलिए उन्होंने ब्रिटेन के बैंक खाते से 23,16,889.03 अमरीकी डॉलर की राशि भारत सरकार, प्रवर्तन निदेशालय के बैंक खाते में भेज दी है.
बता दें कि मेहुल चोकसी और भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक ऑफिसर्स के साथ मिलीभगत कर पीएनबी के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है.