पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. PNB ने 2 करोड़ रुपये से कम के FD पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी घटा दी हैं. नई दरें 1 सितंबर 2019 से लागू हो गईं हैं. इससे पहले PNB में FD पर ब्याज दरें 5 फीसदी और 5.50 फीसदी थी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट घटाने के बाद सभी बैंक अपनी FD की ब्याज दरों में कमी कर रहे हैं. अब पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के FD पर 7 से 14 दिन और 15 से 29 दिन की मैच्योरिटी पर 4.5 फीसदी ब्याज देने का ऐलान किया है.