देश के दूसरी सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाताधारकों को सतर्क किया है. बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि बैंक पुराने IFSC और MICR कोड को 1 अप्रैल से बदल देगा. 31 मार्च 2021 के बाद से ग्राहकों के वर्तमान कोड काम नहीं करेंगे. अगर कोई पुराने कोड का इस्तेमाल करेगा तो पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे. आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से पंजाब नेशनल बैंक में ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर हो चुका है. यानी 1 अप्रैल से लेन-देन करने के लिए इन ग्राहकों को अपने बैंक जाकर नया IFSC/MICR कोड और चेकबुक लेना होगा.