राफेल पर दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर SC में केंद्र का जवाबी हलफनामा
Updated : May 04, 2019 13:48
|
Editorji News Desk
राफेल डील को लेकर दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया है. इस हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा कि सुरक्षा संबंधी गोपनीय दस्तावेजों के इस तरह सार्वजनिक खुलासे से देश के अस्तित्व पर खतरा है केंद्र ने कहा कि राफेल पुनर्विचार याचिकाओं के जरिए सौदे की चलती- फिरती जांच की कोशिश की गई. मीडिया में छपे तीन आर्टिकल लोगों के विचार हैं ना कि सरकार का अंतिम फैसला. केंद्र सरकार ने कहा कि कोर्ट जो भी मांगेगा सरकार राफेल संबंधी दस्तावेज देने के लिए तैयार है. अब कोर्ट इस मामले में 6 मई को सुनवाई करेगा.
Recommended For You