पीएमसी बैंक घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पांच आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को 32 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की, आरोप पत्र में बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस, पूर्व चेयरमेन वरयाम सिंह, बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा के अलावा HDIL के प्रमोटर राकेश वधावन और सारंग वधावन का नाम है. आरोपियों को ठगी, धोखाधड़ी, सबूत मिटाने और दस्तावेजों की जालसाजी समेत कई धाराओं के तहत आरोपित किया गया है. इन सभी पर 65 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है. ये सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.