PMC बैंक घोटाला: पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Updated : Dec 27, 2019 19:57
|
Editorji News Desk

पीएमसी बैंक घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पांच आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को 32 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की, आरोप पत्र में बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस, पूर्व चेयरमेन वरयाम सिंह, बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा के अलावा HDIL के प्रमोटर राकेश वधावन और सारंग वधावन का नाम है. आरोपियों को ठगी, धोखाधड़ी, सबूत मिटाने और दस्तावेजों की जालसाजी समेत कई धाराओं के तहत आरोपित किया गया है. इन सभी पर 65 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है. ये सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

मुंबई पुलिसपीएमसी बैंक घोटालामहाराष्ट्रधोखाधड़ी

Recommended For You