आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए PM मोदी 68 वीं बार अपने मन की बात साझा करेंगे. इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. खुद PM मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था. पीएम के प्रसारण के तुरंत बाद और उसी दिन रात 8 बजे क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण किया जाएगा.