पीएम मोदी रविवार को असम और बंगाल के दौरे पर हैं.असम में पीएम मोदी ने असोम माला प्रोजेक्ट लॉन्च किया. इस प्रोजेक्ट से राज्य में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी. इस बीच असम के ढेकियाजुली में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ग्रेटा थनबर्ग के कथित टूलकिट खुलासे का जिक्र करते हुए कहा कि देश को बदनाम करने के लिए साजिश रचने वाले इस स्तर पर पहुंच गए हैं कि भारत की चाय की छवि को भी बदनाम कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि कुछ दस्तावेज सामने आए हैं जिनसे खुलासा होता है कि विदेशों में बैठी ताकतें चाय के साथ जो पहचान जुड़ी है उस पर हमला करने की योजना बना रही हैं.बता दें कि 15 दिनों में ये दूसरी बार है जब पीएम असम और बंगाल के दौरे पर हैं.