CAA के पक्ष में PM का ट्विटर कैंपेन, लोगों से सपोर्ट करने की अपील की

Updated : Dec 30, 2019 12:53
|
Editorji News Desk

नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अब पीएम मोदी ने इसके समर्थन में एक ट्विटर कैंपेन की शुरुआत की है. मोदी ने लोगों से हैशटैग #IndiaSupportsCAA के नाम के इस कैंपन को सपोर्ट करने की अपील की है. पीएम ने लिखा कि ये सताए गए शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता लेने के बारे में नहीं है. उन्होंने लिखा कि नमो ऐप पर सीएए से जुड़े कई डॉक्यूमेंट, वीडियो और कंटेंट है, जिसके पक्ष में अपना वोट दें.

 

Recommended For You