बंगाल के सियासी समर में वोटों के ध्रुवीकरण का भी खूब खेला हो रहा है. तीसरे चरण के मतदान के दौरान पीएम मोदी ने कूचबिहार की एक रैली में हिंदू-मुस्लिम वोटों (Hindu-Muslim Votes) का जिक्र किया, इशारों में हिंदू वोटरों को सियासी संदेश भी दे दिया और साथ ही ममता पर वोटों के ध्रुवीकरण का आरोप भी लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी को खुलेआम माइनॉरिटी वोटों की बात करनी पड़ रही है, जो ये दिखाता है कि अब उनके हाथ से मुस्लिम वोट बैंक छिटक रहा है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ममता ने तारकेश्वर की रैली में वोटरों से कहा था कि वो धर्म के आधार पर वोट न करें, साथ ही माइनॉरिटी वोटरों को कहा था कि वो भाजपा के पैसे पर चुनाव लड़ रही AIMIM जैसी पार्टियों के लिए वोट बर्बाद न करें.
इसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने अब कहा है - अगर हमने ये कहा होता कि सारे हिंदू एकजुट हो जाओ, भाजपा को वोट दो, तो हमें चुनाव आयोग के 8-10 नोटिस मिल गए होते. मतलब सियासी स्ट्रोक भी और विपक्ष पर निशाना भी.