राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव की पैरवी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों और यहां नई सरकार बने. मोदी ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा देते हैं कि उन्हें पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से अपने नुमाइंदे चुनने का अवसर मिलेगा.