अगर मैं गलत करता हूं, तो मेरे घर भी पड़ना चाहिए IT का छापा : मोदी

Updated : Apr 26, 2019 18:24
|
Editorji News Desk
मध्यप्रदेश के सीधी में शुक्रवार को एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश का कानून सबके लिए बराबर है. और अगर वो कुछ गलत करते हैं तो उनके घर भी इनकम टैक्स की छापेमारी होनी चाहिए. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग दिल्ली से भोपाल तक भ्रष्टाचार कर रहे हैं. दरअसल विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री पर आईटी छापेमारी करके उनके खिलाफ राजनीतिक बदला लेने का आरोप लगाया है,.जिसके जवाब में मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला.
छापामारीइनकमटैक्समध्यप्रदेशविपक्षपीएमनरेंद्रमोदीविपक्षपार्टियोंछापेमारीबीजेपीराजनीतिप्रधानमंत्री मोदीइनकम टैक्सकांग्रेस

Recommended For You