आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं. वो सोमवार दोपहर गोवा पहुंचे. पीएम वराडकर उत्तरी गोवा जिले के एक रिसॉर्ट में रुकें है जहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दरअसल पीएम वराडकर अपनी निजी यात्रा पर भारत आये हुए हैं इस दौरान वो किसी तरह के आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. इससे पहले रविवार को पीएम लियो वराडकर अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के सिंधदुर्ग जिले में स्थित अपने पैतृक गांव वराड गए थे.