मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने मैत्री सेतु का उदघाटन किया. फेनी नदी पर बना मैत्री सेतु दक्षिण त्रिपुरा को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ेगा। 1.9 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2017 में शुरू किया गया था. मैत्री सेतु का उद्घाटन करने के बाद PM मोदी ने कहा कि अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान मैंने और प्रधानमंत्री शेख हसीना जी ने मिलकर त्रिपुरा को बंग्लादेश से सीधे जोड़ने वाले जिस ब्रिज का शिलान्यास किया गया था. उद्घाटन कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हुईं. PM ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच की कनेक्टिविटी काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. इसके अलावा व्यापार के लिए यह अहम पुल अहम भूमिका निभाएगा.