पीएम मोदी ने बिहार के चमकी बुखार को बताया 'सबसे बड़ी विफलता'

Updated : Jun 26, 2019 15:52
|
Editorji News Desk
पीएम मोदी ने राज्यसभा में बिहार के चमकी बुखार का मुद्दा भी उठाया, और इसे बड़ी विफलता बताया. फिर बिहार की तुलना पूर्वी यूपी से करते हुए यूपी की हालत को बेहतर बताया. मोदी ने कहा कि लोगों को इस दुखद हालत से बाहर निकाला जाएगा. बिहार में इस वक्त बीजेपी और जेडीयू की सरकार है, हालांकि मंत्रिपद को लेकर हुए मनमुटाव की वजह से मोदी मंत्रिमंडल में नीतीश के सांसद शामिल नहीं हुए हैं.
बिहारपीएमनरेंद्रमोदीराज्यसभामुजफ्फरपुरनीतीशसरकारसमस्याचमकी-बुखार

Recommended For You