राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र पर सफाई दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए किया ताकि कभी मैं उनसे मिलूं तो मुझे ये न कहें कि इस बात की तो मुझे जानकारी ही नहीं थी. गहलोत ने विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि, अगर केंद्र को राजस्थान सरकार पर यकीन नहीं है तो PM ऑडियो टेप की आवाज को जांच के लिए अमेरिका की FSL लैब में भेज सकते हैं.