दिल्ली की सीमा पर कृषि कानूनों के खिलाफ बीते तीन हफ्तों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच पीएम मोदी आज गुजरात के कच्छ में किसानों से संवाद करेंगे. इन किसानों में भी बड़ी संख्या में सिख समुदाय के किसान होंगे. दरअसल, गुजरात के कच्छ में एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसी दौरान, पीएम मोदी कच्छ के किसानों से बातचीत कर कृषि कानून से संबंधित सभी तरह की चिंताओं को दूर करने की कोशिश कर सकते हैं.