BJP की जीत को देश की हार बताना, जनता का अपमान: मोदी
Updated : Jun 26, 2019 19:26
|
Editorji News Desk
राज्यसभा में बुधवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस का ये बयान कि आप तो जीत गए पर देश हार गया, दरअसल देश की जनता का अपमान है. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस का मतलब देश हो चला है. मोदी ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि हिंदुस्तान कहां हार गया... वायनाड में, रायबरेली में या फिर अमेठी में.
Recommended For You