'मिशन शक्ति' किसी को डराने के लिए नहीं: मोदी

Updated : Mar 27, 2019 15:41
|
Editorji News Desk
भारत के अंतरिक्ष में महाशक्ति बनने के ऐलान के साथ ही PM ने साफ किया कि स्पेस पॉवर बनने का मतलब ये नहीं की ये क्षमता किसी के खिलाफ है. राष्ट्र के नाम संबोधन में PM ने बताया कि भारत ने ये पहल सुरक्षात्मक है. भारत अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ के विरुद्ध रहा है. इस नीति में अब भी कोई बदलाव नहीं आया है. भारत का ये परीक्षण किसी भी तरह के अंतरराष्ट्रीय कानून अथवा संधि-समझौतों का उल्लंघन नहीं करता.
अंतरिक्षपीएममोदीमिशनसेटेलाइट

Recommended For You