प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर बड़ी बातें कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए हमने दीवारें देखी हैं। अब है सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं। इन रिफॉर्म्स के बाद किसानों को नए बाजार मिलेंगे। इससे उन्हें फायदा होगा।