68 वीं बार मन की बात करने के दौरान PM मोदी ने देश के युवाओं से आग्रह किया कि आप भारत में भी गेम्स बनाइए और भारत के भी गेम्स बनाइए। उन्होंने कहा कि ये अक्सर कहा जाता है - Let the games begin! तो चलो, खेल शुरू करते हैं...PM मोदी ने कहा कि कहा कि हमारे लिए चिंता की बात ये है कि बच्चों को नए-नए Toys कैसे मिलें. कैसे हमारा देश Toy Production का बहुत बड़ा हब बने. उन्होंने कहा कि खिलौने केवल मन ही नहीं बहलाते, खिलौने मन बनाते भी हैं और मकसद गढ़ते भी हैं. PM ने कहा कि हमें लोकल खिलौने के लिए वोकल होना है. मन की बात कार्यक्रम में PM ने शिक्षक दिवस का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमें नई शिक्षा नीति के जरिये नई चुनौती को स्वीकार करना है. प्रधानमंत्री ने मन की बात में किसानों की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में भी देश में इस बार खरीफ की फसल की बुआई पिछले साल के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा हुई है.