हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. उनके वहां पहुंचते ही पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट और मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा. मोदी की आगवानी के लिए अमेरिका के कई प्रांतों के गवर्नर और सीनेटर मौजूद थे. मोदी को सुनने के लिए कार्यकर्म में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी ने भी सभी को झुक कर प्रणाम किया.