प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और इसकी सप्लाई की समीक्षा की. पीएम ने देश में ऑक्सीजन के स्टॉक के बारे में भी जानकारी ली और इसे बढ़ाए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विमर्श किया. बैठक में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और इनके वितरण के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया. पीएम ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित हो कि राज्यों द्वारा मांगी गई दवाएं उतनी ही मात्रा में उनको मिलें. पीएम को ये भी जानकारी दी गई कि सरकार के विभिन्न अधिकारी लगातार दवाइयों की सप्लाई और मैनेजमेंट प्रोसेस की निगरानी कर रहे हैं ताकि एक संतुलित व्यवस्था बनी रहे. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने रेमडेसिवीर समेत दूसरी दवाओं का बीते कुछ हफ़्तों के दौरान उत्पादन बढ़ाए जाने को भी सराहा और निर्देश दिए कि दवाएं सभी जरूरतमंदों को उपलब्ध हों.