प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 की आखिरी मन की बात में नए साल की शुभकामनाएं दी. रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने युवाओं को प्रतिभाशाली बताया. उन्होंने कहा नई पीढ़ी को अराजकता से नफरत है. युवाओं को सिस्टम पसंद है और अगर कहीं सिस्टम ठीक से काम नहीं करता है तो वो बेचैन हो जाते है, सवाल करते हैं. जो अच्छा है.