G-20 में शिरकत करने पीएम मोदी जापान रवाना

Updated : Jun 26, 2019 22:25
|
Editorji News Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14वें G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान चले गए हैं. इस बार ये सम्मेलन जापान के ओसाका शहर में 27 से 29 जून के बीच हो रहा है. अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी की ये सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय बैठक होगी. इस दौरान वो अमेरिका, फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों समेत करीब 10 नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके अलावा ब्रिक्स देशों यानि ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका के नेताओं के साथ भी बैठक होगी. साथ ही रिक यानि रूस-चीन-भारत के नेताओं के बीच भी इस दौरान मुलाकात और बात होगी. G20 में मोदी-ट्रंप मुलाकात पर खास नजर होगी.
भारतचीनमुलाकातरूसजापानपीएमनरेंद्रमोदीडोनाल्‍डट्रंपजी20शिखरसम्मेलन

Recommended For You