PM मोदी देश को तोड़ने का काम पूरी ताकत से कर रहे हैं: राहुल गांधी

Updated : Dec 28, 2019 16:58
|
Editorji News Desk

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आर्थिकमंदी, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मोदी ने भारत माता की शक्ति को नोटबंदी और जीएसटी से बर्बाद कर दिया, लेकिन वो इस पर नहीं बोलेंगे. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए कि असम में कितने लोगों को रोजगार मिला? आपने 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों ने पूरी कोशिश की कि इस देश की उन्नति को खत्म किया जाए, अर्थव्यवस्था को खत्म किया जाए, लेकिन जो काम ये दुश्मन नहीं कर पाए, उसे प्रधानमंत्री मोदी पूरी ताकत के साथ कर रहे है.

Recommended For You