दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर AAP और अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई. मैं दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर पीएम को धन्यवाद दिया. केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा, आपका शुक्रिया सर. मैं आशा करता हूं दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की दिशा में साथ मिलकर काम करेंगे.