प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे के हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी से मुलाकात की. पीएम ने इस दौरान शौरी का हालचाल लिया और तस्वीरों में दोनों नेता खिलखिला कर हंसते नजर आ रहे हैं. शौरी को सिर में चोट की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस मुलाकात के बाद पीएम ने बताया कि ये शानदार मुलाकात रही और वो अरुण शौरी के लम्बे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.