पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने खिलाफ बढ़ते जनता के आक्रोश से काफी डर गए है. इसी के मद्देनजर इमरान ने कोरोना को ढाल बना कर सोमवार को रैलियों और लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी. नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद देश को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि किसी भी रैली या प्रोग्राम में अब 300 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 के बढ़ते केसों और दूसरी लहर की समीक्षा की, जिसे पूरी दुनिया में अनुभव किया जा रहा है औऱ इसी के मद्देनजर ये फैसला लिया है. दरअसल गिलगित बाल्टिस्तान की 24 विधानसभा सीटों पर रविवार को चुनाव हुए थे. जिनमें इमरान की पार्टी ने 8 सीटें जीत लीं. इसके बाद कई बड़े राजनीतिक दलों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाए कि चुनावों में धांधली हुई है.