कोरोना काल में छठी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. पीएम के करीब 16 मिनट के संबोधन का फोकस कोरोना रहा, उन्होंने लोगों से अनलॉक के दौरान लापरवाही न बरतने की अपील करी और एक बार फिर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत बताई. इसके अलावा उनका सबसे अहम ऐलान रहा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार. करीब 80 करोड़ गरीबों को दिया जा रहा 5 किलो मुफ्त राशन अब दीवाली और छठ तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी चीन पर चुप रहे. देखिए पीएम के भाषण की अहम बातों समेत आज की दूसरी अहम खबरें विक्रम चंद्रा के साथ.