CAA के खिलाफ चल रहे धरना-प्रदर्शन की वजह से बीते 1 महीने से ज्यादा समय से दिल्ली का कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग बंद है. अब इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में वकील अमित साहनी ने याचिका दायर की गई है. याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें कोर्ट ने रास्ता खाली करवाने के लिए सरकार और दिल्ली पुलिस को कोई दिशा- निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया था. हाईकोर्ट ने हालात और कानून के तहत कार्रवाई करने को कहा था. SC में दायर याचिका में कहा गया कि ये रास्ता बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, उन्हें लंबे रास्ते से आना-जाना पड़ रहा है जिसमें समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है. याचिकाकर्ता के मुताबिक प्रदर्शनकारियों के पास शांतिपूर्वक विरोध का अधिकार है लेकिन यहां कुछ पाबंदिया होनी चाहिए.