बजट: रोजगार कैसे देंगी निर्मला ?
Updated : Jul 04, 2019 21:46
|
Editorji News Desk
पिछले आम चुनाव में विपक्षी दलों ने जिन मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को ज्यादा घेरा था उनमें बेरोजगारी सबसे अहम था. हकीकत भी यही है कि देश में बेरोजगारी दर पिछले 45 साल में सबसे ऊंचे स्तर पर है. जाहिर है निर्मला सीतारमण के सामने जॉब सेक्टर को लेकर पहाड़ जैसी चुनौती है. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भारी निवेश की योजना बना रही है सरकार. 2024 तक 50,000 नए स्टार्ट-अप्स लगाने का प्लान है तो वहीं सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की योजना भी है जिसके साथ-साथ फार्मा, रिटेल, डिजिटल और टेलीकॉम सेक्टर में निवेश को भी बढ़ावा देगी सरकार. MSME सेक्टर में उत्पादकता बढ़ाने के लिए सहूलियतें दे सकती है सरकार. एक लाख डिजिटल गांव बनाने की योजना बना रही है सरकार. 8 फीसदी विकास दर हासिल करने पर लाखों नौकरियां पैदा होने के आसार हैं.
Recommended For You