पिज्जा हट का 'ब्लैक' मैजिक !
Updated : Jun 28, 2019 21:34
|
Editorji News Desk
पिज्जा हट ने अपने नए ब्लैक पैन पिज्जा के जरिए इसे खाने का मजा अब और बढ़ा दिया है. पिज्जा हट के इस नए प्रोडक्ट की खासियत इसकी ब्लैक बेस और उस पर की गई मसालेदार टॉपिंग है. हालांकि, इस नए पिज्जा के जायके का लुत्फ उठाने के लिए आपको थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. इसकी एक वजह तो ये है कि ये बहुत कम समय के लिए अवेलेबल है, और दूसरा ये कि इसका मजा लेने के लिए आपको गुरुग्राम जाना पड़ेगा. पिज्जा हट के दूसरे आउटलेट पर भी ये मिलेगा लेकिन उसके लिए आपको इस साल के आखिर तक इंतजार करना पड़ेगा. वैसे, इसकी कीमत कुछ ज्यादा नहीं सिर्फ 99 रुपए है.
Recommended For You